फन पार्क प्रदर्शनी मैं पहली बार आया तुरा तुरा झूला बना आकर्षण का केंद्र।

in #sultanpur2 years ago (edited)

सुल्तानपुर न्यूज़ __

""फन पार्क"" प्रदर्शनी सुल्तानपुर में पहली बार आया "तूरा तूरा" झूला बना मनोरंजन और आकर्षण का केंद्र

आपको बताते चलें कि करोना संक्रमण के चलते विगत कुछ वर्षों में किसी भी तरह का मेला,जुलूस,प्रदर्शनी,मनोरंजक खेल,या अन्य किसी भी प्रकार का आयोजन नही हो पा रहा था जिससे लोगो में काफी उदासी नजर आ रही थी।लेकिन जब करोना महामारी का प्रकोप कम हुआ है तो इस बार नगर के खुर्शीद क्लब मैदान में एक फन पार्क के नाम से प्रदर्शनी मेला लगाया गया है।इस प्रदर्शनी मेले को देखने के लिए नगर वासी भारी संख्या में पहुंच रहे हैं, और इस प्रदर्शनी मेले का आनंद उठा रहे हैं।

वही इस बाबत फन पार्क प्रदर्शनी मेला संचालक वीरेंद्र कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की वह सुल्तानपुर में पहली बार प्रदर्शनी मेला लगा रहे हैं इसके पहले वह अन्य जिलों में भी प्रदर्शनी मेला लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास पार्किंग के लिए बेहतर विकल्प है और साथ ही साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और खाने-पीने के रेस्टोरेंट्स भी सफाई का ध्यान रखते हुए लगाए गए हैं उन्होंने कहा कि नगर वासियों के लिए स्पेशल रूप से राजस्थानी अचार, औरैया की मशहूर खजले की दुकान, के साथ-साथ अन्य नई नई चीजें भी इस प्रदर्शनी में लगाई गई है। खास तौर पर सुल्तानपुर नगर में पहली बार आई तुरा तुरा झूला लोगों के बीच मनोरंजन और आकर्षण का केंद्र बनी है। वही प्रदर्शनी मेले में आए हुए लोगों की सुरक्षा, और छेड़छाड़ की घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस और महिला पुलिस की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ लगी है। फन पार्क प्रदर्शनी मेला संचालक वीरेंद्र कुमार ने नगर वासियों से अपील की है कि वह ज्यादा से ज्यादा प्रदर्शनी मेले में आए और इस मेले का सद्भाव पूर्ण आनंद लें, और यह प्रदर्शनी निरंतर 25 जून तक चलती रहेगी।IMG_20220601_111721.jpgIMG_20220601_111739.jpg!