अपराध निरोधक समिति के लोग चप्पे-चप्पे पर रहे मुस्तैद।

in #sultanpur2 years ago (edited)

जुमे के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस व अ० नि० स० के लोग मुशतैद सुल्तानपुर /सन्तोष पाठक । जुमे के दिन जिले की सभी मश्जिदों में लगभग 1 बजे जुमे की नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी तादाद में मश्जिदों में इकट्ठे होकर नमाज अदा करते हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में दंगे करके क्षेत्र में माहौल खराब करने की योजना इसी जुमे के ही दिन बाद नमाज का वक्त मुकम्मल किया गया, जनपद में किसी भी तरह के उपद्रवियों की मंशा कामयाब न हो सके न ही किसी तरह की अफवाहों से जनपद में दंगे न हों इस बात को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुशतैद दिख रहा है। पुलिस के मुखिया खुद बाइक पर सवार अपने मातहतों के साथ जिले की मश्जिदों का भ्रमण कर पल-पल का जायजा ले रहे हैं, जिलाधिकारी भी पुलिस बल के साथ शहर में भ्रमणकर स्थिति का जायजा लेते रहे साथ में जिला अपराध निरोधक समिति के समस्त पदाधिकारी भी शाशन - प्रशासन के साथ पूरे जनपद में शांति ब्यवस्था बनाये रखने में मुशतैद दिखे।आज जुमा की नमाज के समय शांति एवम व्यवस्था के मद्देनजर जिला एवम् पुलिस प्रशासन के साथ जिला अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव/ जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह , जिला सह सचिव आशीष तिवारी, कोषाध्यक्ष गोपाल चन्द्र अग्रहरि, चौकी सचिव लक्ष्मणपुर डॉ संतोष पाठक, सह सचिव विनय सेन, चौकी सचिव चौक घंटा घर गोपाल जी सोनी, कंप्यूटर प्रभारी मो० इस्माईल एवं युवा मंडल के तरफ से आदिजुमे के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस व अ० नि० स० के लोग मुशतैद सुल्तानपुर /सन्तोष पाठक । जुमे के दिन जिले की सभी मश्जिदों में लगभग 1 बजे जुमे की नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी तादाद में मश्जिदों में इकट्ठे होकर नमाज अदा करते हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में दंगे करके क्षेत्र में माहौल खराब करने की योजना इसी जुमे के ही दिन बाद नमाज का वक्त मुकम्मल किया गया, जनपद में किसी भी तरह के उपद्रवियों की मंशा कामयाब न हो सके न ही किसी तरह की अफवाहों से जनपद में दंगे न हों इस बात को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुशतैद दिख रहा है। पुलिस के मुखिया खुद बाइक पर सवार अपने मातहतों के साथ जिले की मश्जिदों का भ्रमण कर पल-पल का जायजा ले रहे हैं, जिलाधिकारी भी पुलिस बल के साथ शहर में भ्रमणकर स्थिति का जायजा लेते रहे साथ में जिला अपराध निरोधक समिति के समस्त पदाधिकारी भी शाशन - प्रशासन के साथ पूरे जनपद में शांति ब्यवस्था बनाये रखने में मुशतैद दिखे।आज जुमा की नमाज के समय शांति एवम व्यवस्था के मद्देनजर जिला एवम् पुलिस प्रशासन के साथ जिला अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव/ जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह , जिला सह सचिव आशीष तिवारी, कोषाध्यक्ष गोपाल चन्द्र अग्रहरि, चौकी सचिव लक्ष्मणपुर डॉ संतोष पाठक, सह सचिव विनय सेन, चौकी सचिव चौक घंटा घर गोपाल जी सोनी, कंप्यूटर प्रभारी मो० इस्माईल एवं युवा मंडल के तरफ से शुभम कसौधन , दीपक जायसवाल , संजीव कसौधनआदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।IMG-20220617-WA0098.jpg

Sort:  

👍👍👍👍