सुविधाओं से युक्त होंगे 23 परिषदीय विद्यालय

in #sultanpurlast year

Wortheum news::शहर के 23 परिषदीय विद्यालयों को सभी सुविधाओं से युक्त कराया जाएगा। विद्यालय में बच्चों से जुड़ी पानी, शौचालय समेत अन्य 19 बिंदुओं पर काम कराया जाएगा। कार्यदायी संस्था ने काम शुरू कर दिया है।

ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प कराने के बाद शहरी क्षेत्र के स्कूलों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने का शासन ने निर्देश दिया है। इसके लिए शहरी क्षेत्र के 23 स्कूल चिह्नित किए गए थे। विद्यालयों के चिह्नांकन के बाद प्रशासन के निर्देश पर कायाकल्प के लिए विनियमित क्षेत्र के विकास शुल्क से एक करोड़ 75 लाख रुपने मंजूर हुए
विनियमित क्षेत्र ने स्वीकृत धनराशि की तुलना में कार्यदायी संस्था को 82 लाख रुपये आवंटित कर दिए। इस बीच नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने की वजह से विद्यालयों के कायाकल्प का काम रुका रहा। आचार संहिता समाप्त होते ही कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने स्कूलों के कायाकल्प का काम शुरू करा दिया है।
Uploading image #1...