बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए बनाए गए 16 केंद्र

in #sultanpurlast year

Wortheum news::
सुल्तानपुर। बीएड की प्रवेश परीक्षा 15 जून को होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में 16 केंद्र बनाए गए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से प्रवेश परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। अयोध्या मंडल के अपर आयुक्त ने प्रवेश परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है।
शैक्षिक सत्र 2023-25 में बीएड में प्रवेश के लिए परीक्षा की तिथि 15 जून निर्धारित कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा के लिए केएनआई पीएसएस के प्राचार्य प्रो. आलोक सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अयोध्या मंडल के अपर आयुक्त राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा व पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर महिला व पुरुष शौचालय, रैंप, बिजली, पंखा की मूलभूत सुविधाएं रहनी जरूरी है। कोविड-19 हेल्प डेस्क, मेडिकल टीम की व्यवस्था करने के साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं निर्देशों का पूर्ण पालन करना होगा। 13 व 14 जून को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से भेजे जाने वाले प्रश्नपत्र को जिलाधिकारी अथवा उनकी ओर से अधिकृत अधिकारी की देखरेख में राजकीय कोषागार में रखा जाएगा। अपर आयुक्त ने बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था करने और प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने और परीक्षा समाप्त होने के बाद नोडल अधिकारी के पास पहुंचाने के लिए डीएम को पर्याप्त पुलिस सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। सह जिला विद्यालय निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारी चल रही है।
sultanpur_1638339982 (1).jpeg