जिलाधिकारी रवि गुप्ता ने दिव्यांग जनों को ट्राईसाईकिल भेंट किया

in #sultanpur2 years ago

दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल व क्षय रोगियों को प्रताप सेवा समिति के सहयोग से किया गया पौष्टिक आहार वितरण।IMG-20220527-WA0009.jpg

       सुलतानपुर 27 मई/ कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 आर0 के0 कनौजिया द्वारा  प्रताप सेवा समिति के सौजन्य से जनपद के 02 दिव्यांग क्रमश: अमर नाथ दरियापुर  व अकित पकड़ी  को व्हील चेयर प्रदान किया गया।  
     महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा दिए गए दिशा निर्देशन संस्था द्वारा कम से कम 05 क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें पौष्टिक आहार दिए जाएं। इसी क्रम में संस्था के द्वारा गोद लिए  05 क्षय रोगियों क्रमश: आसमा बानो, शाहनूर बानो, सोनम, समीरूल बानो, सुमित्रा को डीएम व एसपी सहित क्षय रोग अधिकारी ने पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर  डीएम व एसपी ने कहा की दिव्यांगजनो तथा क्षय रोगियों की सेवा करना पुनीत कार्य है। इसमें सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। 

प्रताप सेवा समिति समाज में अच्छा कार्य कर रही है, जो प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर संस्था सचिव विजय विद्रोही ने सभी का आभार प्रकट करते हुए बताया कि जीव दया के सहयोग से 32 ट्राई साइकिल अभी तक वितरित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में ध्रुव कुमार सिन्हा, संजय पाल, सीमा, अरुण सिंह, पूजा, अर्चना, लक्ष्मी सोनी, सत्याशु आदि का सहयोग रहा।


जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।