कंटेनर में मिला 11 गोवंश प्रकरण : खाकी पर उठे सवाल

in #sultanpur2 years ago

कंटेनर में मिला 11 गोवंश प्रकरण : खाकी पर उठे सवाल, आखिरकार तस्कर शानू की क्यों नहीं हो रही गिरफ्तारी IMG-20220629-WA0011.jpg

सुल्तानपुर : कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कमनगढ गांव के निकट कंटेनर में मिले 11 गोवंश प्रकरण मामले में तफ्सील के जेल भेजे जाने के बाद उसके पिता ने कोतवाली देहात पुलिस पर तस्कर को संरक्षण देने का आरोप मढ़ा है । पिता फरीद अहमद का कहना है कि गोवंश तस्कर सानू लंबे समय से तस्करी का कारोबार करता है। कोतवाली देहात पुलिस जानकारी होने के बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। स्थानीय पुलिस के संरक्षण से ही शानू गोपनीय ढंग से घर से गायब हो गया है। एसपी सोमेन वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर उसने अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए कॉल डिटेल के आधार पर जांच कराए जाने की मांग उठाई है। पिता फरीद अहमद का कहना है कि जब उसके बेटे तफ्सील को कंटेनर में गोवंश होने की जानकारी मिली तो टोचन करने के लिए ट्रैक्टर लेकर पहुंचा मेरा बेटा ट्रैक्टर लेकर वापस लौट आया था। उसका इस गोवंश प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my news.🙏🏻🙏🏻