जन्माष्टमी से पहले दो रुपये लीटर महंगा हुआ अमूल दूध, यूपी में कल से लागू होंगी नई दरें

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-छह महीने बाद एक बार फिर देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। अमूल दूध अब दो रुपये लीटर और महंगा हो गया है। नई कीमतें 17 अगस्त से लागू होंगी। फुल क्रीम 60 रुपये से बढ़कर 62 रुपये प्रतिलीटर हो गया है।Screenshot_2022-07-05-16-24-33-39_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg वहीं टोंड मिल्क 50 रुपये से 52 रुपये प्रतिलीटर हो गया है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी ने बताया कि संचालन और उत्पादन की लागत बढ़ने के कारण दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हें। उन्होंने कहा कि दूध उत्पादन की लागत बढ़ने से ऐसा करना जरूरी हो गया था। उन्होंने कहा कि अमूल दूध की कीमतें 17 अगस्त से 02 रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएंगी। नई कीमतें अमूल मिल्क के सभी ब्रांड्स पर लागू होंगी।

Sort:  

Please like and support sir 🙏