अमृत महोत्सव पर आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-सुलतानपुर। आजादी के अमृत महोत्सव पर सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने देशभक्ती पर आधारित गीत प्रस्तुत किया गया। परिसर में पौधरोपण भी किया गया। स्वतंत्रता सग्राम सेनानियों के प्रतिनिधियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल विधायक विनोद सिंह ने ध्वजारोहण करने के बाद शहीदो की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। परिसर में अधिकारियों के साथ पौधरोपण भी किया। विभिन्न सास्कृतिक दलों ,स्कूलों बच्चो,की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जादूगर की ओर जादू के माध्यम से देशभक्त के प्रति लोगो को जागरुक किया।
Screenshot_2022-07-05-16-24-33-39_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg
विधायक विनोद सिंह, डीएम रवीश गुप्ता, सीडीओ अतुल वत्स, एसपी सोमेन वर्मा ने स्वतंत्रता सेनानी के परिजन निर्मला सिंह पत्नी स्वर्गीय दयाशंकर सिंह, ईश्वरदेई पत्नी स्वर्गीय गंगा प्रसाद, राम उरेही पत्नी स्वर्गीय जगदीश प्रसाद शुक्ल, को सम्मानित किया। वीरता पुरस्कार विजेताओ व उनके आश्रितों को 1965 में वीरचक्र विजेेता मेजर वीरेन्द्र प्रताप सिंह, वीरचक्र विजेता कैप्टन राम उजागर पाण्डेय, श्रीमती जिन्नतुल बेगम पत्नी सुबेदार शहीद रज्जबअली को अंगवस्त्र व स्मृतचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सराहनी कार्य करने वाले डीपीआरओ आरके भारती व उनकी टीम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेशक कृष्ण करुणाकर पाण्डेय ने किया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय,जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य, एसडीएम कहकशा अंजुम, जिलाकार्यक्रम अधिकारी विकास चन्द्र,डीपीआरओ आरके भारती, उप जिलाविद्यालय निरीक्षक राम जियावन, एडीओ पंचायत प्रकाश मिश्र आदि रहे।

Sort:  

Please like and support sir 🙏