गोल्डलोन के बदले नकली सोना देकर 1.39 करोड़ की ठगी

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-नगर के बाधमंडी में स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कम्पनी में नकली सोना जमाकर 1.39 करोड़ रूपए की जालसाजी का मामला प्रकाश में आया है। कंपनी की आडिट में खुलासा होने के बाद फाइनेंस कम्पनी के एरिया मैनेजर नेआधा दर्जन लोगों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के बाधमंडी में मणप्पुरम फाइनेंस कम्पनी की गोल्डलोन शाखा है। गोल्डलोन बैंक में कुछ ग्राहकों ने कर्मचारियों की मिलीभगत से सोना देकरलोन लिया। इसकी भनक एरिया मैनेजर दीपक जैन को लग गई। फिर कम्पनी आडीटर सतीश रानीवल को भेजकर आडिट कराया तो बड़े पैमाने पर गड़बड़ी उजागर हुई। जितना सोना लोन के नाम पर रखा गया था वह नकली निकला और कम्पनी की ओर से रखी गई नकदी में करीब छह लाख रुपए कम मिली।आडिट के दौरान यह भी सामने आया कि नगर के खैराबाद निवासी सर्राफ मनीष कुमार पुत्र लालजी ने अपने नौकर बब्लू के जरिए ब्रांच हेड अनिल पाण्डेय को 1690 ग्राम सोना देकर 50 लाख रुपए का लोन लिया। इसके अलावाआडिट में 1,39,27,744 रुपए कर्मचारियों के ग्राहकों से मिलकर गबन करने की पुष्टि हुई। फाइनेंस कम्पनी ने नगर कोतवाली के खैराबाद निवासी ग्राहक मनीष कुमार पुत्र लालजी, Screenshot_2022-07-05-16-24-33-39_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpgअयोध्या के मायाबाजार थाना के कनकपुरी के मो.कय्यूम पुत्र फिदा हुसैन व उसके भाई मो.समीर,महराजगंज जिले के बागापार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर कला दरहाटा के रमेश कमार पुत्र राम विकाऊ, अम्बेडकर नगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के शरूरपुर गांव के अनिल कुमार पाण्डेय पुत्र विजय कुमार व नगर कोतवाली क्षेत्र के सराय भाई बहादुरपुर के बब्लू पुत्र रामकुमार के खिलाफ फाइनेंस कम्पनी के एरिया मैनेजर हरियाणा के सोनीपत जिले के केडी गुन्नौर के दीपक जैन ने केस दर्ज कराया है।

Sort:  

Please like and support sir 🙏