बिजली का तार हटाने पर अड़े ताजियादार,जुलूस रूका

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-बेलगरा गांव के मुस्लिम समुदाय के लोग मंगलवार को ताजियादार ताजिया दफन करने के लिए रास्ते में पड़ने वाले सभी बिजली के तारों को हटाने की मांग पर अड़ गए। यहां का ताजिया बगल के गांव सारंगपुर में दफन किया जाता है। ताजिया दफन को न उठने की सूचना पर जयसिंहपुर एसडीएम संजीव कुमार यादव, तहसीलदार हृदयराम तिवारी, सीओ कृष्णकांत सरोज, कोतवाल प्रेमचन्द्र सिंह,जेई रवीन्द्र तिवारी पुलिस बल के साथ गांव में है। ताजियादारों ने ताजिया उठाने से मना कर दिया कि रास्ते मे पड़ने वाले सभी बिजली के तार हटाएं जाएं। अधिकारियों का कहना है कि बीते चार अगस्त को पीस कमेटी की बैठक में ताजियादारों ने लिखित सहमति जताई थी कि बिजली के तार नही हटाए जाएंगे। अधिकारियों के समझाने के बार भी ताजिया को दफन के लिए उठाने को तैयार नहीं हुए। अधिकारी भी गांव में डटे हुए हैं,ताजियादार अपनी मांग पर अड़े थे।

कोटScreenshot_2022-07-05-16-24-33-39_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

पीस कमेटी की बैठक में बिजली के तार न हटाए जाने पर ताजियादार लिखित रूप से सहमत हुए थे। पर ताजियादार अचानक रास्ते में पड़ने वाले बिजली के तार हटाए जाने की मांग पर अड़े हैं। गांव में पुलिस बल मौजूद है।