शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन का तिरंगा जुलूस

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन की ओर से लंभुआ नगर पंचायत व चांदा में तिरंगा जुलूस निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। लोगों ने हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा का नारा बुलंद किया।जुलूस स्मारक स्थल पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर सभा में तब्दील हो गया। इसमें संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष मकबूल अहमद नूरी इदरीसी ने लोगों को हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा कार्यक्रम की जानकारी दी। कहा,अपने घर व प्रतिष्ठानों पर 11 से 17 अगस्त तक झंडा लगाकर आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाएं। यहां खुर्शीद अहमद फारुकी अध्यक्ष लंभुआ, गुलाम दस्तगीर कादरी, लक्ष्मण गांधी, सुशील बरनवाल, तस्लीम सिद्दीकी, बृजेंद्र प्रताप सिंह, दिलशाद अहमद राइन, सलमान जावेद राइन, जुनेद फारूकी, संजय श्रीवास्तव, असगर अली फारुकी, उस्मान इदरीसी, मोहम्मद अख्तर राइन, रोशन अंसारी,रामराज चौरसिया, नफीस फारुकी, सरताज फारुकी, आशिक अली इदरीसी अध्यक्ष चांदा, सलीम अंसारी, अब्दुल कयूम इदरीसी रहे।
Screenshot_2022-07-05-16-24-33-39_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg
हर घर तिरंगा फहराना गर्व की बात: सांसद

आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के बारे में सांसद मेनका गांधी ने कहा कि अपने घरों पर तिरंगा फहराना देशवासियों के लिए गर्व की बात है। संसदीय क्षेत्र के निवासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है। गांधी ने जन चौपालों में तीन साल की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की। इस दौरान मेडिकल कॉलेज,चीनी मिल का विस्तारीकरण, नवोदय विद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र,एफएम रेडियो सेंटर, कादीपुर बस अड्डा,शहर के सड़कों के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण शहीद दो दर्जन बड़े कामों की की चर्चा की।आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को विशेष प्रकार का व्यंजन परोसा जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बच्चों मेन्यू के अतिरिक्त 11से 17अगस्त तक लजीज भोजन की व्यवस्था कराने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया है।

Sort:  

Sir please like my news 🙏