ओवरब्रिज के बगल कूरेभार ड्रेन पर पुलिया की मांग

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बगल सराय सहावन गांव के पास कूरेभार ड्रेन पर पुलिया की मांग ग्रामीण कर रहे हैं। ड्रेन के दोनों तरफ सर्विस लेन का निर्माण हो चुका है। पुलिया न होने से ड्रेन को राहगीर क्रास नही कर पा रहे हैं। ग्रामीणों की मांग पर विधायक राज बाबू उपाध्याय ने जिम्मेदारों को पत्र लिखा है।Screenshot_2022-08-07-07-42-08-19_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र से होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे गुजरी है। सराय सहावन गांव के पास, बनी- गोशैसिंहपुर सम्पर्क मार्ग के समीप कूरेभार ड्रेन पर एक्सप्रेस वे का ओवरब्रिज बनाया गया है। एक्सप्रेस वे निर्माण के समय सराय सहावन, व्यासपुर गांव लोगों ने 17 मार्च 2021 को रास्ता अवरुद्ध होने से पुलिया की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। तब यूपीडा के प्रोजेक्ट इंचार्ज ने ग्रामीणों की मांग को उच्चाधिकारियों से अवगत कराकर समस्या का हल कराने का आश्वासन दिया था। पर अभी तक कोई हल नही निकला। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पुलिया निर्माण से सराय सहावन, हड़ई, मुरैनी, महुआरी आशापुर, व्यासपुर, रामापट्टी समेत कई गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही राहगीर सर्विस लेन से दोस्तपुर- बिरसिंहपुर व अन्य स्थानों पर आसानी से पहुंच सकेंगे।ग्रामीणों ने कूरेभार ड्रेन पर पुलिया न होने से आवागमन में होने वाली समस्या से विधायक राज बाबू को अवगत कराया है। विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि कूरेभार ड्रेन पर पुलिया निर्माण कराया जाएगा। विधायक राज बाबू उपाध्याय ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर पुलिया बनवाए जाने की लिए पत्राचार किया गया है।

Sort:  

मेरी खबरो को भी लाइक करे प्लीज