मूल शिक्षकों व कर्मियों के वेतन बिल तीन दिन में भेजें प्रधानाचार्य

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-जिला विद्यालय निरीक्षक ने माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत नियमित शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन भुगतान के लिए जिले के सभी सहायता प्राप्त अशाकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से तीन दिन में वेतन बिल उनके समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रधानाचार्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान के लिए वेतन बिल नहीं जारी करने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।
Screenshot_2022-08-07-07-42-08-19_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg
सह जिला विद्यालय निरीक्षक आरजे मौर्य ने बताया कि जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को डीआईओएस सतेन्द्र कुमार सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा है कि अपने विद्यालय के नियमित शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वेतन जारी करने का निर्देश शासन ने दिया है। कहा कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में संस्था प्रबन्ध तन्त्र की ओर से अनियमित रूप से नियुक्त तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान के सम्बन्ध में मार्ग दर्शन प्रदान मांगा गया था। इसके सम्बन्ध में शासन / विभाग की ओर से मार्ग दर्शन अद्यतन अप्राप्त हैं। इसे दृष्टिगत रखते हुए निर्देशित किया जाता है कि माह जून एवं जुलाई 2022 का नियमित शिक्षकों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों के वेतन बिल तीन दिवस के भीतर डीआईओएस ऑफिस में प्रस्तुत कराना सुनिश्चित करें। इस आशय का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करें कि प्रस्तुत वेतन देयक में याचिका संख्या-8300/2016 से सम्बन्धित किसी भी तदर्थ शिक्षक का नाम सम्मिलित नहीं किया गया है। जिससे नियमित शिक्षकों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों का वेतन बिल पारण के लिए कोषागार भेजा जा सके।

Sort:  

Plz like my post