पॉस मशीन में प्रदर्शित स्टाक व बिक्री का होगा सत्यापन

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-सुलतानपुर। खरीफ में कृषकों को रासायनिक उर्वरक की व्यवस्था करने व बिक्री शतप्रतिशत पीओएस मशीन से कराने के लिए स्टाक व बिक्री का सत्यापन कराया जाएगा।Screenshot_2022-07-05-16-24-33-39_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg जिला कृषि अधिकारी एसएन चौधरी ने रासायनिक उर्वरक के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग पर रोक लगाई है। कहा कि थोक उर्वरक बेचने वाले अपने मर्जी से खुदरा विके्रताओं को खाद का आवांटन नहीं करेगे। जिला कृषि अधिकारी की अध्यक्षता में बनी समिति को जानकारी देने के बाद खाद की बक्रिी करेंगे। उर्वरक विके्रता नर्धिारित मूल्य पर ही खाद की बक्रिी करें। अधिक मूल्य लेने की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। पीओएस मशीन से खाद की विक्री व स्टाक का सत्यापन कराया जाएगा।

Sort:  

Sir please like my news 🙏