सुल्तानपुर: गर्मी में इजाफा होते ही ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

in #sultanpur2 years ago

सुलतानपुर। गर्मी में इजाफा होते ही ग्रामीण क्षेत्र में 15 घंटे भी बिजली मिलना मुश्किल हो गया है। रात और दिन में हर एक घंटे पर सिस्टम कन्ट्रोल रूम के आदेश पर बिजली कटौती की जा रही है। गर्मी में इजाफा होने से बिजली की मांग बढ़ी है।

जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 17 से 18 घंटे बिजली मुहैया कराने का रोस्टर है लेकिन गर्मी में इजाफा होते ही बिजली कटौती शुरू हो गई है। शहर को छोड़कर 979 गांवों में सात से आठ घंटे से अधिक बिजली कटौती हो रही है। रात में हर एक घंटे कटौती हो रही है। दिन में बिजली कटौती जारी है। जिससे उपभोक्ता नलकूप के सहारे खेती की सिचाई भी नही कर पा रहे है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि सिस्टम कन्ट्रोल रूम के आदेश पर कटौती हो रही है। जिससे 17 घंटे मिलने वाली बिजली सप्लाई कम लगती है।

Sort:  

इस समय 17 - 18 घंटे छोड़ो 7- 8 घंटे भी नही मिल रही है बिजली ...

Yahi haal sab jagah ka hai

3- 4 घंटे लाईट आ रही है रात में बस । बहुत रोस्टिंग करते है ।

लाईट की कटौती बहुत हो रही है ।