12 लाख रुपये का राशन डकार गये प्रधान

in #sultanpur2 years ago

sultanpur_1638339982.webp

सुल्तानपुर। मध्याह्न भोजन योजना के तहत करीब 12 लाख रुपये का राशन जिले के 16 ग्राम प्रधानों ने हजम कर लिया। नोटिसों के बाद भी एमडीएम का राशन वापस न करने पर प्रधानों से रिकवरी करने का जिलाधिकारी ने कादीपुर, लंभुआ, बल्दीराय और जयसिंहपुर के एसडीएम को निर्देश दिया है।

मध्याह्न भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों में पहले एमडीएम बनवाने का काम ग्राम प्रधानों के जिम्मे था। बाद में प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान दोनों के संयुक्त हस्ताक्षर से एमडीएम के खर्च का भुगतान होने लगा। 2008 से 2010 के मध्य तत्कालीन 16 ग्राम प्रधानों की ओर से करीब 12 लाख रुपये का राशन न तो वापस किया गया और न ही उसकी धनराशि ही जमा की गई। इस मामले में वर्ष 2012 से ही बीएसए के स्तर से प्रधानों को रिकवरी के नोटिस दिए जा रहे हैं लेकिन उन पर कोई असर नहीं हो रहा है। बृहस्पतिवार को डीएम रवीश गुप्ता ने कादीपुर, बल्दीराय, जयसिंहपुर और लंभुआ के एसडीएम को पत्र भेजकर पांच दिन के अंदर अपने तहसील क्षेत्र से संबंधित प्रधानों से एमडीएम राशन की लागत की रिकवरी कराने का निर्देश दिया है। एसडीएम को आरसी भी दी गई है। डीएम ने रिकवरी की कार्रवाई में एसडीएम के स्तर से की गई शिथिलता पर नाराजगी भी जताई है।

Sort:  

कोटेदार क्या कर रहा था

राशन बेच रहा था ।