टैबलेट व स्मार्ट फोन बांटने के लिए बनीं पांच टीमें

in #sultanpur2 years ago

sultanpur_1638339982.webp

सुल्तानपुर। युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त करने के लिए टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किया जा रहा है। शिक्षण संस्थानों को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित करने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन की ओर से पांच टीमें गठित की गई हैं।

प्रदेश सरकार ने युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण के लिए टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित कराए जाने की योजना लागू की थी। विधानसभा निर्वाचन की आचार संहिता लागू हो जाने की वजह से इस योजना पर ब्रेक लग गया था। चुनाव समाप्त होने के बाद वितरण योजना शुरू होनी थी लेकिन बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाने के कारण वितरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई।

शासन से दबाव बनने के बाद अब टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित कराए जाने को लेकर पांच टीमें गठित की गई हैं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि सदर तहसील से टैबलेट व स्मार्टफोन नियमित रूप से वितरित कराया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों व कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज अमिलिया सिकरा के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार यादव को निर्देश दिया गया है कि शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों को सूचित करते हुए वितरण की सूचना पोर्टल पर अंकित कराएं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज बुआपुर के प्रधानाचार्य अब्दुल कादिर की ड्यूटी भी टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण के लिए लगाई गई है।
जिलाधिकारी की ओर से टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरण के लिए 15 सदस्यीय टीम बनाई गई है। इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक, प्रधानाचार्य जीआईटीआई, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला संयोजक कौशल विकास मिशन, महाप्रबंधक जिला उद्योग, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व सह जिला विद्यालय निरीक्षक शामिल हैं।