हाथ पर लिखा-मम्मी पापा प्लीज मुझे माफ कर देना...और 12वीं मंजिले से कूदकर युवती ने की आत्महत्या

in #sultanpur2 years ago

Mishap In Sultanpur पुलिस लाइंस में निर्माणाधीन इमारत से महिला गिर गई। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। महिला नगर के विवेक नगर की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस जांच में जुटी।
16_10_2022-under_construction_building_23143928_132153455.jpg
पुलिस लाइंस में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत से कूदकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। उसके हाथ पर लिखे फोन नंबर के जरिए पुलिस वालों ने पीड़ित परिवारजन को सूचना दी। घरवालों का कहना है कि युवती अवसाद में रहती थी, इस कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। उसने इसके लिए माफी भी मांगी है। हाथ पर लिखा है मम्मी पापा मुझे माफ कर देना।

हाथ पर लिखे फोन नंबर पर संपर्क कर परिजनों को दी गई सूचना

रविवार की सुबह युवती 12 मंजिल वाली बिल्डिंग की छत पर गई और वहां से कूद गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने युवती के हाथ पर लिखे फोन नम्बर पर संपर्क कर उसके घरवालों को सूचना दी। साथ ही घायल युवती को जिला अस्पताल लेकर के गए, जहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एमएससी में गोल्ड मेडलिस्ट थी युवती

युवती के ममेरे भाई संदीप सिंह ने बताया कि बहन प्रियंका पिछले कुछ महीनों से अवसाद ग्रस्त थी। लखनऊ के एक निजी अस्पताल से उसका इलाज भी चल रहा था। वह एमएससी में गोल्ड मेडलिस्ट थी। सुबह सामान्य परिस्थितियों में टहलने के लिए निकली। 10 बजते ही पुलिस का फोन उसके पिता शिवराम सिंह के नंबर पर आया

हाथ पर लिखे फोन नंबर पर संपर्क कर परिजनों को दी गई सुचना

रविवार की सुबह युवती 12 मंजिल वाली बिल्डिंग की छत पर गई और वहां से कूद गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने युवती के हाथ पर लिखे फोन नम्बर पर संपर्क कर उसके घरवालों को सूचना दी। साथ ही घायल युवती को जिला अस्पताल लेकर के गए, जहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एमएससी में गोल्ड मेडलिस्ट थी युवती
युवती के ममेरे भाई संदीप सिंह ने बताया कि बहन प्रियंका पिछले कुछ महीनों से अवसाद ग्रस्त थी। लखनऊ के एक निजी अस्पताल से उसका इलाज भी चल रहा था। वह एमएससी में गोल्ड मेडलिस्ट थी। सुबह सामान्य परिस्थितियों में टहलने के लिए निकली। 10 बजते ही पुलिस का फोन उसके पिता शिवराम सिंह के नंबर पर आया।

शव के पोस्टमार्टम के साथ मामले की छानबीन की जा रही
फोन करने वाले ने बताया कि आपकी लड़की ने पुलिस लाइंस की निर्माणाधीन बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है। इस पर सभी लोग अस्पताल पहुंचे। कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है। अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।