ग्राम बघून में मानसून कालीन गन्ना बुवाई शुरू।

in #sugarcane2 years ago

गफ्फार नगर-कुंभी चीनी मिल के अंतर्गत मिल गेट ए के ग्राम बघून में मानसून कालीन गन्ना बुवाई का उद्घाटन चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना संदीप कुमार सिंह एवं सहायक महा प्रबंधक गन्नाIMG-20220818-WA0009.jpg
विनय सिंह के द्वारा प्रगतिशील किसान श्याम बिहारी दीक्षित के खेत में गन्ना वैरायटी Colk14201 की बुवाई फीता काट कर शुभारंभ किया गया
महाप्रबंधक गन्ना संदीप सिंह ने बताया की मानसून कालीन गन्ना बुवाई करने से किसान को 25 परसेंट अधिक उत्पादन प्राप्त होता है एवं सहफसली से भी अच्छी आय प्राप्त होती है गन्ने में दूरी 4.50 फिट रखने एवं ट्रेंच विधि से बुवाई करने से गन्ने की मोटाई एवं लंबाई अधिक होती है और गन्ने को अतिरिक्त फुटाव के लिए उपयुक्त जगह मिलती है गन्ना बुवाई से पहले भूमि शोधन के लिए ट्राईकोडर्मा
तथा मृदा की उत्पादन शक्ति बढाने के लिए प्रेसमेड एवं सड़ी हुई गोबर की खाद का प्रयोग अवश्य करें, सहायक महाप्रबंधक गन्ना विनय सिंह ने किसानों से निवेदन किया कि अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना वैरायटी Co 15023 colk14201 एवं Co 0 118 की बुवाई करें जिससे किसानों को अधिक लाभ प्राप्त होगा
इस मौके पर चीनी मिल के उप गन्ना प्रबंधक अवधेश प्रसाद कुशवाहा सीएफए रामशरण वर्मा, बहादुर लाल वर्मा , जितेंद्र यादव एवं किसान अनूप दीक्षित शिव प्रकाश दीक्षित जितेन पवन छोटे
समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।IMG-20220818-WA0008.jpg

Sort:  

Like my post and follow me ✨

आपने एक लाइक की हमने 4 लाइक किये हैं