68 सौ शिक्षक पदों की भर्ती में विलंब से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

in #subhaspa2 years ago

बलिया: यूपी में 68 सौ शिक्षक पदों पर आरक्षण विसंगतियों को दिखा कर परिषदीय विद्यालयों में भर्ती न किये जाने से क्षुब्ध पूर्वांचल के कई जनपदों से आये सैकड़ों अभ्यर्थियों ने शुक्रवार की सुबह 10 बजे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय मिरनगंज-रसड़ा पर धरने पर बैठ गए। जिसकी सूचना मिलते ही मौके से कार्यालय पर मौजूद सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वमंत्री तथा वर्तमान में विधायक ओम प्रकाश राजभर ने उनके बीच आ कर उनकी समस्याओं को सुना। इस बीच अभ्यर्थियों ने उन्हें पत्रक भी दिया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजभर ने कहा कि इस संबंध में वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांगों पर अमल कराने का प्रयास करेंगे। ततपश्चात अभ्यर्थियों ने लगभग 2 घंटे बाद धरना समाप्त कर दिया। अभ्यर्थियों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व 69 हजार शिक्षक पदों के लिये परीक्षा हुई थी। जिसमें 68 सौ पदों के परिणाम की घोषणा आरक्षण विसंगतियों के कारण नहीं घोषित किया गया था। जिसको उन्होंने राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद इस वंचित सीट पर चयन की सूची भी निकाल दी गई। बावजूद अबतक नियुक्ति नहीं की गई है। इस दौरान विजय प्रताप, गंगा राजभर,अमरेंद्र,एजाज अहमद, निंहु कुमार आदि चयनित सैकड़ों अभ्यर्थी रहे।
ब-