विद्यार्थियों के जीवन को शिक्षा के प्रकाश से कर रहा रोशन संत हरिदास स्कूल

जठेड़ी गांव में स्थापित संत हरिदास शिक्षा सदन बीसवां मील स्थित बाल ग्राम राई के जरूरतमंद बच्चों के जीवन को शिक्षा के प्रकाश से रोशन करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। बाल ग्राम के अभी तक लगभग 200 बच्चों को संत हरिदास शिक्षा सदन 12वीं कक्षा तक की स्कूली शिक्षा नि:शुल्क रूप में प्रदान कर चुका है। इसके लिए हरियाणा मानव अधिकार आयोग के सदस्य दीप भाटिया भी मुक्त कंठ से शिक्षा सदन प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहते हैं कि किसी भी समाज व राष्टï्र की पहली जरूरत शिक्षा है, जिसमें संत हरिदास स्कूल के प्रयास अनुकरणीय है।
IMG-20220427-WA0183.jpg
बाल ग्राम राई की संयोजक एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. रितु बताती हैं कि 1993 में शिक्षाविद् बिजेंद्र सिंह ने जठेड़ी में संत हरिदास शिक्षा सदन की स्थापना की थी। संघर्षों व संसाधनों के अभावों से जूझते हुए उन्होंने विद्यालय को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया। शुरुआत से ही शिक्षा सदन द्वारा बाल ग्राम राई के बच्चों को प्राथमिकता के साथ दाखिले देता रहा है। नि:शुल्क पढ़ाई के साथ शिक्षा सदन बच्चों की स्टेशनरी तथा अन्य आवश्यकताओं को भी पूरा करता आ रहा है। आज प्रिंसीपल बिजेंद्र सिंह हमारे बीच नहीं रहे, किंतु शिक्षा सदन पूर्व की भांति ही बाल ग्राम के बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहा है। अब स्वर्गीय बिजेंद्र सिंह की पत्नी पूनम विद्यालय की कमान संभाल रही हैं, जो अपने पति के उद्देश्य व संकल्प को लेकर ही आगे बढ़ रहे हैं कि हर जरूरतमंद बच्चे को शिक्षा प्रदान करने का प्रयास किया जाए।