Life Hacks: इयरफोन के तार आपस में क्यों उलझ जाते हैं? 99% लोग नहीं जानते इसके पीछे का विज्ञान

in #student2 years ago

1307613-earphone.jpg
Life Hacks for Students: उम्मीद है कि आप इस खबर को मोबाइल पर पढ़ रहे होंगे. अगर लैपटाप पर देख रहे तो भी कोई बात नहीं. आपके पास स्मार्ट डिवाइस है तो ईयरफोन भी जरूर रखते होंगे और सभी ईयरफोन्स रखने वाले के साथ एक समस्या कॉमन है और वो ये है कि जेब या बैग में ईयरफोन रखने पर उसके तार आपस में उलझ जाते हैं फिर इयरफोन्स को सुलझाने में हालत खराब हो जाती है. अभी तक आपको लगता होगा कि ईयरफोन्स के उलझने में आपकी गलती है लेकिन ऐसा नहीं है. जब भी किसी ईयरफोन के तार आपस में उलझते हैं तो उसके पीछे ये साइंस काम करता है और इस साइंस को 'नॉट थ्‍योरी' के नाम से जाना जाता है