दसवीं का छात्र रुतबा दिखाने स्कूल में ले गया रिवाल्वर

in #student2 years ago

संगरूर। हथियारों वाले गीतों का युवाओं पर प्रभाव किस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है, इसका अंदाजा एक निजी स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र से मिले रिवाल्वर से लगाया जा सकता है। वह अपने दोस्तों के साथ मोबाइल पर स्टेट्स बनाने के लिए घर से अपने साथ रिवाल्वर उठा लाया। हालांकि, स्कूल स्टाफ ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने रिवाल्वर को अपने कब्जे में लेकर अगली बनती कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बारे बातचीत करते स्थानीय निजी स्कूल लिटिल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल रूथ मरियन ने बताया कि उनके स्कूल का दसवीं कक्षा का छात्र खिलौना समझकर रिवाल्वर स्कूल ले आया। उनके मुताबिक छात्र पढ़ाई में होशियार है और न ही लड़ाई झगड़ा करता है। जब उन्होंने सख्ती से उससे पूछा तो उसने बताया कि वह पंजाबी गीत सुनता है और उसे रिवाल्वर महज खिलौना लगा और अपने कक्षा के दोस्तों के साथ सिर्फ स्टेट्स बनाने के लिए घर से उठा लाया। इस घटना के बारे में छात्र के अभिभावकों के साथ भी बात की गई और उनके द्वारा इस संबंधी बरती गई लापरवाही के बारे में भी उनको चेताया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता किसान हैं और रिवाल्वर छात्र के चाचा का है, जोकि सरकारी नौकरी करते हैं। हालांकि छात्र के अभिभावकों ने अपनी गलती के प्रति स्कूल प्रबंधन से माफी मांगी है। थाना सदर संगरूर के प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल की प्रबंधक कमेटी द्वारा उन्हें इस मामले के बारे में जानकारी दी गई थी। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर रिवाल्वर जब्त कर लिया। उनके द्वारा रिवाल्वर का लाइसेंस रद्द करवाने की अगली कार्रवाई की जा रही है।