राहुल के रास्ते में चट्टान बना रोड़ा: बोरवेल में बढ़ रहा वाटर लेवल, बच्चे के गले तक पहुंच गया पानी

in #string2 years ago

image-14-8.jpg
राहुल को बचाने के लिए एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. रविवार देर रात सुरंग बनाने के दौरान कुछ रुकावटें आ गई थी. जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा था. सुरंग बनाने के दौरान एक बड़े आकार की चट्टान बीच में आने से बचाव कार्य रुक गया था. अब पत्थर को काटने के लिए बिलासपुर से चेन माउंटेन ड्रिल मशीन मंगाई गई है.

फिलहाल बचाव दल चेन माउंटेन ड्रिल की मदद से चट्टान में होल कर सुरंग बनाने की कोशिश कर रहे हैं. चट्टान को टुकड़े-टुकड़े कर रास्ते से हटाया जाएगा. जिससे राहुल तक पहुंचा जा सके.

बता दें कि बचाव दल राहुल से अब महज 8 फीट की दूरी पर है. चट्टान काटने के बाद राहुल तक पहुंचने में टीम को 3 से 4 घंटे और लगेंगे. फिलहाल पूरी घटना में कलेक्टर समेत पूरा प्रशासन नजर रखे हुए है

. मौके पर एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF), एसईसीएल (SECL), जिला प्रशासन समेत स्वास्थ अमल लगातार बचाव कार्य में जुटा है. इसके अलावा राहुल के मूवमेंट पर भी लगातार नजर रखी जा रही है. सुबह 5 बजे ही राहुल को 2 केला और जूस दिया गया है.

Sort:  

बहुत दुखद,ईश्वर राहुल को शक्ति प्रदान करे

So Sed

🌹🌹🌹👍🌹🌹🌹

sad