12 सितम्बर से हड़ताल पर रहेंगे ईट भट्टा निर्माता

in #strike2 years ago

4.jpg

बस्ती । रविवार को ईंट निर्माता समिति की बैठक जिलाध्यक्ष विश्वनाथ जायसवाल की अध्यक्षता में पाण्डेय स्कूल के निकट स्थित एक होटल में सम्पन्न हुई। बैठक में कोयले की बढती कीमतों, भट्ठा उद्योग पर भारी भरकम जीएसटी, बढती लागत आदि समस्याओं पर विचार किया गया। निर्णय लिया गया कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन आगामी 12 सितम्बर से जनपद के ईट भट्टा निर्माता हड़ताल पर रहेंगे और आपूर्ति 17 सितम्बर तक ठप रहेगी।

2.jpg
जिलाध्यक्ष विश्वनाथ जायसवाल ने बैठक में कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर केन्द्रीय और राज्य इकाई द्वारा मई माह से ही चरणबद्ध आन्दोलन जारी है। केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा ईट भट्ठा उद्योग पर लगातार किये जा रहे अंकुश, लालफीताशाही, आर्थिक उत्पीड़न, मिट्टी परिवहन में आ रही बाधाओं को देखते हुये भट्ठा मालिक संकटों का सामना कर रहे है। विभागीय अधिकारियों द्वारा आर्थिक उत्पीड़न को देखते हुये तत्काल प्रभाव से शोषण बंद किया जाय और केन्द्र सरकार ईट भट्ठा उद्योग से जीएसटी वापस ले या पहले की तरह दरें रखी जाय।
समिति के महामंत्री राजकुमार फागवानी ने कहा कि ईट भट्ठा उद्योग विकास कार्यों की पहली कड़ी है अच्छा हो कि सरकार हमें बेहतर सुविधा, सहज ऋण उपलब्ध कराये और इस आवश्यक उद्योग को जीएसटी के दायरे से मुक्त किया जाय। ईट भट्ठा उद्योग यदि ठप हुआ तो विकास कार्यो पर बुरा असर पड़ेगा। हम उद्योग चलाना चाहते हैं किन्तु हमारा शोषण बंद हो। यदि भट्ठे बंद हुये तो बेरोजगारी बढ़ेगी।
बैठक में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष लाल बहादुर चौधरी के साथ ही राजाराम तिवारी, अमित चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, कैश मोहम्मद, श्रीचन्द्र वर्मा, मोतीलाल वर्मा, प्रदीप मिश्रा, दयानन्द चौधरी, राम बहादुर यादव, राजेन्द्र चौधरी, रविन्द्र उपाध्याय, अनिल जायसवाल, कपिलदेव चौधरी, सदरे आलम, एम.पी. चौधरी, रोहित चौधरी, पिन्टू सिंह, महेन्द्र चौधरी, ब्रम्हानन्द, तुषार विशनानी, तरूण विशनानी, सत्य प्रकाश सिंह, राम भवन चौधरी, अजमत खांन, रामनाथ चौधरी, रमाकान्त यादव, सुदेस फागवानी, अनिल कुमार पाण्डेय के साथ ही समिति के पदाधिकारी एवं भट्टा मालिक आदि उपस्थित रहे।

Sort:  

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें और अन्य साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें