एन आर एल एम के कर्मचारियों का प्रदेश व्यापी अनिश्चितकालीन धरना।

in #strike2 years ago

InShot_20220913_073801575_8389.jpg
आउटसोर्सिंग कर्मचारी एसोसिएशन के आवाहन पर विकास भवन कार्यालय पर 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी बैठे धरने पर। दूसरों को जीविका के लिए संघर्ष का पाठ पढ़ाने वाले कर्मचारी आज खुद अपनी जीविका के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं।

InShot_20220913_073801575_0229.jpg
एक तरफ सरकार लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन चलाकर देश के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अपनी समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारियों ने राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है धरनारत कर्मचारियों की प्रमुख मांगे मॉडल एचआर पालिसी लागू करने, शिक्षा भत्ता, लैपटॉप भत्ता, जीवन बीमा, मेडिकल बीमा, शोषण बंद करने, आउटसोर्सिंग समाप्त कर विभागीय संविदा पर नियुक्त करने व मानदेय बढ़ाने सहित 9 सूत्रीय मांग को लेकर कार्य बहिस्कार के साथ हैं धरने पर।
धरनारत कर्मचारियों ने बताया कि जिस तरह हम लोग महिलाओं का समूह बनाकर आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं और रोजगार का अवसर प्रदान करते हैं वहीं अब हम लोगों के सामने अपनी आजीविका के साथ संकट खड़ा हो रहा है सामाजिक सुरक्षा का मुद्दा ही रह गया है जबकि भारत सरकार द्वारा एचआर पालिसी में मेंशन है कि यह सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए लेकिन नहीं मिल रहा है हम सभी लोग 4 वर्षों से पुरानी सैलरी पर ही काम कर रहे हैं जो बढ़ना चाहिए एचआर पालिसी सिर्फ कागजों में रह गयी है हमें नहीं मिल रही है जब तक एचआर पालिसी लागू नहीं होगी और भत्ते पूरे नहीं मिलेंगे तब तक यह धरना जारी रहेगा और जरूरत पड़ी तो राजधानी तक लड़ाई लड़ेंगे।

Sort:  

👍👍👍👍

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें और अन्य साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें