चोरी की बिजली से मनाया गया बिजली महोत्सव

in #stolen2 years ago

IMG-20220727-WA0009.jpg
खाद्य मंत्री की उपस्थिति में खूंटाटोला में संपन्न हुआ
उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा का आयोजन
अनूपपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा/2047 कार्यक्रम का आयोजन आज बुधवार को अपरान्ह 2 बजे से सामुदायिक भवन परिसर खूंटाटोला में आयोजित किया गया है।
IMG-20220727-WA0011.jpg
शुरू हुए कार्यक्रम में आज जहा मंच पर मौजूद अतिथियों के सामने स्कूली बच्चों के द्वारा गाने की प्रस्तुति दी गई इतना ही नही लघु फिल्म के माध्यम से बिजली उत्पादन की बाते बताई गई।
हैरानी इस बात की है की बिजली विभाग के उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य के इस बिजली महोत्सव का कार्यक्रम के लिए चोरी की बिजली से कार्यक्रम रोशन हुआ।
IMG-20220727-WA0009.jpg
बिजली के क्षेत्र में नए आयाम की ओर बढ़ रहा ऊर्जा विभाग के इस कार्यक्रम के दौरान भी कई बार बिजली बंद हुई। कार्यक्रम में बिजली जाने के चलते हुए व्यवधान को रोकने के लिए जनलेटर का सहारा लेना पड़ा। वही कार्यक्रम में भीड़ लाने के लिए स्कूली बच्चों का सहारा लेना पड़ा। इसके बाद भी कई कुर्सियां खांली रही।
विभाग से जुड़े अधिकारियों ने जरूर बताया कि कार्यक्रम के लिए टीसी कनेक्शन लिया गया। मगर टीसी कनेक्शन का मीटर भी मौके पर नहीं दिखाई दिया।