52 हफ्तों की उच्चतम स्तर पर पहुंचे अडानी ग्रुप के ये स्टॉक, एक महीने में दिया 43 फीसदी रिटर्न

in #stock2 years ago

Adani Enterprises Share Price: अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी की बड़ी वजह ग्रुप की कंपनियों की ओर से अपनाई जा रही आक्रामक व्यापारिक रणनीति को माना जा रहा है।

बाजार में तेजी के साथ 52 हफ्तों की उच्चतम स्तर पर पहुंचे अडानी ग्रुप के ये स्टॉक, एक महीने में दिया 43 फीसदी रिटर्न
Adani Enterprises Share Price: अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी की बड़ी वजह ग्रुप की कंपनियों की ओर से अपनाई जा रही आक्रामक व्यापारिक रणनीति को माना जा रहा है।

अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा (फोटो: रॉयटर)
शेयर बाजार में मंदी के बाद आज एक फिर तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है। निफ्टी 16200 के स्तर पर खुला और 12:25 बजे तक के कारोबार के दौरान 16217 पर बना हुआ है। बाजार की तेजी में अडानी ग्रुप के शेयर भी जमकर निवेशकों को मालामाल बना रहे हैं। आज अडानी ग्रुप के दो शेयरों ने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर को छुआ। ये शेयर हैं अडानी ट्रांसमिशन और अडानी इंटरप्राइजेज।

अडानी ट्रांसमिशन: अडानी ट्रांसमिशन बाजार की मंदी में लगातार निवेशकों को दमदार रिटर्न दे रहा है। पिछले एक महीने में शेयर ने 43.96 फीसदी का रिटर्न दिया है और शेयर का भाव 2062 रुपए से चढ़कर 2967 रुपए हो गया है। इस साल के अब के तक रिटर्न की बात करें तो शेयर ने निवेशकों को 71.34 फीसदी का रिटर्न दिया है।Gautam-Adani-Shares.jpg