MAHOBA UP भगवान परशुराम जयंती पर भव्य गोष्ठी का आयोजन...*

in #statue2 years ago

IMG-20220503-WA0001.jpg
MAHOBA*

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में भगवान विष्णु के छठवें अवतार, शस्त्र और शास्त्र के महान ज्ञाता भगवान परशुराम की जयंती पर गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.... शहर के गुलाब पैलेस में आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के साथ- साथ समस्त हिन्दू समाज के महिला पुरुषों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है....
कार्यक्रम में एमएलसी जीतेन्द्र सिंह सेंगर सदर विधायक राकेश गोस्वामी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष आदर्श तिवारी समेत तमाम समाजसेवी मौजूद रहे...जिसके बाद नगर पालिका परिषद महोबा द्वारा बनवाई गई भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण किया गया...
कार्यक्रम के दौरान भगवान परशुराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए सदैव न्याय और सच्चाई के मार्ग पर चलने तथा अन्याय का विरोध करने की प्रेरणा प्राप्त होने की बात कही गई....
गौरतलब है कि गोष्ठी कार्यक्रम में तमाम समाजसेवियों ने अपने विचार साझा करते हुए भगवान श्री परशुराम की जीवनी पर प्रकाश डाला....कार्यक्रम की सुरुआत भगवान परशुराम की प्रतिमा पर फूलमाला डालने के साथ की गई...जिसके बाद बांदा हमीरपुर एमएलसी जीतेन्द्र सिंह सेंगर और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ तिवारी द्वारा नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाई गई भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण किया गया...इस मौके पर तमाम भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है....अनावरण के बाद नगर पालिका अध्यक्ष दिलाशा सौरभ तिवारी ने बताया की देश के प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्या योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार जनहित के कार्य करने के साथ ही देश को नई दिशा ढ़ी जा रही है...ऐसे में उनकी भी हर सम्भव कोशिश है की वे समाज के लिए बेहतर प्रयास करें...गौरतलब हो कि जनपद महोबा में इससे पूर्व भगवान परशुराम की कोई भी प्रतिमा मौजूद नही थी...जिसे पालिका परिषद द्वारा गंभीरता से लेते हुए जनपद वासियों के लिए भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण किया गया है....