शिक्षा राज्यमंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा*

in #state2 years ago

शिक्षा राज्यमंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा

⚡विकास भवन सभागार में रविवार को शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने योजनाओं से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से शासन की जो भी महत्चपूर्ण योजनाएं आम जन के लिए चलाई जा रही है और जो भी उसका पात्र हो उसे हर हाल में इन लाभकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होना चाहिए। इसमे किसी स्तर की लापरवाही नहीं हो जो पात्र हो उसे लाभ दिया जाए क्योंकि सरकार की मंशा है कि समाज में निचने पायदान पर रहने हर एक प्रत्येक नागरिक को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

⚡उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। यदि कोई बच्चा स्कूल न आ रहा है तो उनके अभिभावक से मिल कर उसे स्कूल आने के प्रति प्रेरित करें। अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई के द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं करने के कारण सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही करने के लिए शासन को पत्र लिखने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन निर्माण की स्थिति, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, कोविड-19 टीकाकरण, हेल्थ एंड वेलनस सेंटर, स्कूल चलो अभियान एवं ड्रेस वितरण, आपरेशन कायाकल्प, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, निराश्रित गोवंश संरक्षण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जन धन योजना, मुद्रा योजना, आर्दश ग्राम योजना, रोजगार श्रृजन, पेयजल मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, उज्ज्वाला योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न्न योजना, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, पेशन योजनाऍ, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, वन स्टाप सेन्टर, कन्या सुमंगला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पी एम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार सृजन योजना, इसके अतिरिक्त जनपद में चलाई जा रही 10 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं समीक्षा की । समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी एमपी सिंह ने एक-एक बिंदु की जानकारी देते हुए जनपद में प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष कराये गए निर्माण कार्य एवं पात्र लाभार्थियों में योजनाओं के वितरित लाभों के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी दी।
⚡बैठक में पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान, श्रम प्रवर्तन उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू , एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।