पहली प्राथमिकता होगी अपराध खत्म,पीड़ितो को न्याय दिलाना

in #sstnews2 years ago

अपराध को क्षेत्र से खत्म करना एवं पीड़ितो को न्याय दिलाना होगी पहली प्राथमिकता
IMG-20220906-WA0000.jpg
संवाददाता (इदरीस अहमद)

चांदपुर। नवागत तेजतर्रार बास्टा पुलिस चौकी प्रभारी अभिलाषा प्रधान ने कार्यभार संभालते ही अपनी एक्टिविटी का एक छोटा सा नमूना दिखाते हुए चौकी क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों एवं संभ्रांत व्यक्तियों संग चौकी प्रांगण में एक मीटिंग का आयोजन किया मीटिंग में सभी से परिचित होकर ग्राम प्रधानों के माध्यम से क्षेत्र की जनता को एक अच्छा संदेश देने का काम किया है
नवागत चौकी प्रभारी अभिलाषा प्रधान ने सभी प्रधानो से रूबरू होते हुए उनके क्षेत्र की गतिविधियों को जाना और क्षेत्र में किसी भी प्रकार का मामला होने पर पुलिस को अवगत कराने की अपील की
और कहां कि कानून का पालन करना, अधिकारियों का सम्मान करना, एवं बिना किसी भेदभाव के इमानदारी से कार्य करना हीं उनकी ड्यूटी है और शरारती तत्वो एवं अपराधी गतिविधियांं पर पैनी नजर रखना, पीड़ितों के साथ अच्छे भाव से बात करना और उनको न्याय दिलाना अपराध व अपराधी और क्षेत्र से अवैध कार्यों का खत्मा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी और कहा कि कोई भी पीड़ित सीधे चौकी में आकर अपनी पीड़ा बताएं वह दलालो का सहारा ना ले उन्हें दलालों से सख्त नफरत है नवागत चौकी प्रभारी अभिलाषा प्रधान ने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा
और उसके बाद अपने पुलिस स्टाफ से भी जनता के प्रति अच्छा व्यवहार बनाए रखने एवं अपनी ड्यूटी को जिम्मेदारी से अंजाम देने की नसीहत की
क्षेत्रीय ग्राम प्रधान नवागत चौकी प्रभारी के इन अच्छे विचारों एवं उनके कुशल व्यवहार से बहुत खुश हुए और उनकी खूब प्रशंसा की