पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में

in #sstnews2 years ago

सहारा संदेश टाइम्स
संवाददाता (इदरीस अहमद)

IMG-20220912-WA0000.jpg

चांदपुर। चांदपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना कि 20 दिन पहले चुराए गए ट्रैक्टर की घटना का खुलासा करते हुए मुठभेड़ के बाद तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया इनके कब्जे से चुराया गया ट्रैक्टर, रोटावेटर सहित दो तमंचे, तीन कारतूस व चाकू बरामद हुआ है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय ने बताया कि 22 अगस्त को नगर के मोहल्ला काजीजादगान निवासी मोहम्मद आशिक पुत्र तनवीर अहमद के घेर से रात्रि में ताला तोड़कर एक ट्रैक्टर, रोटावेटर बदमाशों द्वारा चुरा लिया गया था। उक्त घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चांदपुर के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं के रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम कराल निवासी फहीम के खेत में चोरी के ट्रैक्टर सहित बदमाश छुपे हुए हैं। थाना प्रभारी सतीश राय अपनी संयुक्त टीम राजेश कुमार उदयवीर सिंह मुख्य आरक्षी अमित कुमार कांस्टेबल रजनीश कुमार सचिन वअमित कुमार के साथ साहस का परिचय देते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से तीन बदमाशों को धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाशों में थाने के ग्राम कराल निवासी फहीम एक पुत्र सलाउद्दीन व जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी के बाजार खुर्द निवासी कलीम पुत्र मेहरबान व मोहम्मद शौकीन पुत्र मेहरबान उर्फ मुन्ना को धर दबोचा। उनके पास से चुराया गया ट्रैक्टर रोटावेटर दो तमंचे तीन कारतूस व चाकू बरामद हुए हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश युवा है तथा इनके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।