गोटाबाया का इस्तीफा मंजूर, रानिल बने एक्टिंग प्रेसिडेंट

in #srilanka2 years ago

श्रीलंका में घोर आर्थिक संकट से उत्पन्न राजनीतिक संकट के बीच आखिरकार राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने इस्तीफा दे ही दिया है। इसके साथ ही गोटाबाया राष्ट्रपति के पद से आधिकारिक तौर पर हट गए हैं। संसद के अध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की है। स्पीकर ने कहा है कि, प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे नए नेता का चुनाव होने तक राष्ट्रपति पद को संभालेंगे। साथ ही, स्पीकर ने ये भी ऐलान किया है कि इस्तीफा मंजूर होने के बाद अब 7 दिन के भीतर नए राष्ट्रपति की नियुक्ति की जाएगी। बता दें कि, आज श्रीलंका के मुख्य न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई।

गोटाबाया का इस्तीफा मंजूर

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपने पद से आखिरकार इस्तीफा दे दिया है। संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने शुक्रवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। बता दें कि, श्रीलंका आर्थिक रूप से दिवालिया हो चुका है और ऐसे में वहां की जनता राष्ट्रपति को पद से इस्तीफा देने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान राष्ट्रपति भवन को घेर लिया और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास को जला दिया। इसके बाद राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर फरार हो गए। बता दें कि, गोटाबाया राजपक्षे देश की अर्थव्यवस्था को गति दे पाने में असफल साबित हुए हैं। इससे देश की जनता खासा नाराज हैं।

37C15B4C-5FD4-4DC5-B762-99C0A3F21458.jpeg

Sort:  

Pl put your profile picture since its very easy, can take help from your friend too