मानव संस्थान में "नशा मुक्त- मानवता पूर्ण जीवन शैली" पर संगोष्ठी

IMG-20230318-WA0008.jpg
बींझबायला -मानव चिल्ड्रन एकेडमी सेकेंडरी स्कूल बींझबायला 48 lnp में आज "नशा मुक्त मानवता पूर्ण जीवन शैली "विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता श्री हरबंस सिंह,थानाधिकारी पुलिस थाना,घमुडवाली रहे। मुख्य वक्ता के रूप में थानाधिकारी श्री हरबंस सिंह जी ने बच्चों को नशा मुक्त मानवता पूर्ण जीवन शैली अपनाने की शिक्षा देते हुए कहा कि हम स्वयं भी नशा नहीं करेंगे ,न हीं अपने परिवार में किसी को करने देंगे, सदैव सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे व हेलमेट का प्रयोग करेंगे ,मोबाइल का सदुपयोग करेंगे व साइबर अपराध से बचेंगे, अनुशासन में संस्कारित जीवन जीयेंगे व प्रशासन का सहयोग करेंगे, माता-पिता के सपनों को पूर्ण करने के लिए अच्छी व संस्कारित जीवन शिक्षा ग्रहण करेंगे व कभी भी ऐसा कार्य न करने की शपथ भी दिलाई जिससे घर-परिवार व समाज को शर्मिंदा होना पड़े। उन्होंने बच्चों को अनुशासन व संस्कारों के साथ सुखमय जीवन जीने के तीन मंत्र भी बताएं जैसे क्रोध न करें, शांत रहें, संतोषी रहे,सहयोगी बने- एक दूसरे का सहयोग करें मानव संस्थान से जसकीरत, दीवांशु, नवदीप,गुरजोत, हरमन, गौरव आदि बच्चों ने संवाद किया। संस्थापक रणजीत शर्मा ने मुख्य वक्ता श्री हरबंस सिंह जी को विश्वास दिलाया कि मानव संस्थान का प्रत्येक बच्चा व स्टाफ उनके अमूल्य सुझावों को अपनाएगा।प्राचार्या श्रीमती रजनी शर्मा व स्टाफ जी.एस.शर्मा, नरेंद्र सुथार ,प्रमोद जाखड़, सुनीता चावला ने आए हुए सदस्यों का स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया।