पति पर पत्नी को 90 फीसदी जलाने का आरोप, यूपी पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR,पढें महिला आयोग ने क्या किया

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) ने सफदरजंग अस्पताल में भर्ती एक महिला को जलाने के आरोप में उसके पति को दिल्ली पुलिस को सौंपा है। रविवार को एक ट्वीट के जरिए आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इसकी जानकारी दी है। मालीवाल ने ट्वीट कर बताया कि बागपत में पत्नी को पेट्रोल से 90 % जलाने के बाद भी उसका पति सफदरजंग अस्पताल में अपनी पत्नी को बयान ना देने के लिए धमका रहा था। स्वाति ने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया। उन्होंने बताया कि हमने रविवार को अपराधी को पकड़वा कर दिल्ली पुलिस को सौंपा
आयोग की चेयरपर्सन ने ट्विटर पर इस महिला का एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह बता रही हैं कि उसके पति ने बाइक से पेट्रोल निकालकर उसे जलाया। स्वाति ने कहा कि मैं सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में बागपत की महिला से मिली, जिसके पति ने उसे 4 दिन पहले पेट्रोल डालकर 90% जला दिया। वह तड़प रही है और उसकी हालत बेहद खराब है। वो साफ बता रही है कि कैसे उसके पति ने दूसरी शादी करने की चाह में उसको जला दिया! स्वाति ने कहा कि यूपी पुलिस ने एफआईआर तो की, मगर अब तक गिरफ्तार नहीं किया
स्वाति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पेश किया है, जिसमें वह पुलिसकर्मियों के साथ सफदरजंग अस्पताल में नजर आ रही हैं और परिसर में मौजूद एक शख्स के पास ले जाकर उसे पकड़कर यूपी पुलिस के सुपुर्द करने की मांग कर रही हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वो शख्स महिला का पति है और महिला को बयान ना देने के लिए महिला को धमका रहा है। हालांकि इस वीडियो में यह शख्स महिला को जलाने के आरोप से इनकार करता नजर आ रहा है।Screenshot_20220523-074256_Chrome.jpg