मंदिरों से जलविहार को निकले देव, आराध्य के दर्शन पाकर भाव-विभोर हुए भक्त।

in #spritual2 years ago

IMG-20220909-WA0068.jpg
नगर व ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का शोभायात्रा के साथ धूमधाम से विसर्जन किया गया। बबीना विधायक ने नझाई बाजार में एकत्रित हुए समस्त देवालयों के देवों की महाआरती की।

बरुआसागर। बुधवार को नगर के विभिन्न स्थानों, देव मंदिरों पर विराजमान गणपति की प्रतिमाओं की शोभायात्रा के साथ धूमधाम से विसर्जन किया गया। इसके साथ ही नगर के विभिन्न मंदिरों में विराजमान आराध्य देव विमान में सवार होकर विहार के लिये निकले जहाँ लोगों ने भगवान का टीका करते हुये आरती उतारी। जलविहार महोत्सव के चलते नगर के विभिन्न मंदिरों श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर कटरा, श्री रामलला मंदिर, श्री गणेश मंदिर, श्री चतुर्भुज मंदिर, श्री रघुनाथ मंदिर, श्री शिवमंदिर मातवाना, श्री हनुमंत निवास, श्री विष्णु भगवान मंदिर स्टेशन रोड़, श्री बांके बिहारी मंदिर, पडयाना समेत सभी देवालयों में विराजमान आराध्य देवों को आकर्षक और भव्य सजावट के साथ विमान में विराजमान कर विहार के लिये गाजे बाजे और ढोल नगाड़ों के साथ निकले विमान नझाई बाजार पहुँचे जहाँ जलविहार महोत्सव समिति द्वारा सभी विमानों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बृजेन्द्र राजपूत द्वारा महाआरती की गई। इस दौरान शंख झालरों की ध्वनि से आकाश गुंजायमान हो उठा। महाआरती के उपरांत सभी विमान एक साथ तालाब बांध पर विहार के लिये निकले जहाँ श्रद्धालुओं ने जगह जगह भगवान के विग्रह का टीका कर आरती उतारी। तालाब बांध पर भगवान को विहार कराया गया।इस दौरान नगर के मुहल्ला सनोरा में पं0 नाथूराम पांडेय के आवास पर विमानों का स्वागत कर विदाई दी गई। इस अवसर एक भजन संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमें देर रात तक श्रोता भक्ति संगीत में लीन रहे। इसके अलावा गुलाबबाग धाम, सब्जी मंडी सुपर मार्केट, निगोनाखेरा, न्यू सब्जी मंडी, छोटे चतुर्भुज मंदिर व ग्रामीण क्षेत्र समेत तमाम स्थानों पर विराजमान गणपति की प्रतिमाओं को भी विसर्जन के लिए गाजे बाजे के साथ तालाब बांध पर ले जाया गया जहाँ पूरे भक्ति भाव के साथ आरती उतार कर नम आंखों से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
IMG-20220908-WA0301.jpg
इस मौके पर मृदुल तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, हरिमोहन सोनी, राजीव बिरथरे, सतेंद्र त्रिपाठी, राकेश बिरथरे, सुरेंद्र बिरथरे, ओमप्रकाश व्यास, शंकर लाल सर्राफ, श्रीराम गोस्वामी, प्रदीप अग्रवाल, विनोद अरजरिया, आनंद मोदी, विनोद साहू, प्रथम श्रीवास्तव, अनूप साहू, मनोज पटसारिया, आनंद बिरथरे, कमलेश सोनी, दीपक बिरथरे, सतीश पटैरिया, पंकज मिश्रा, मोहन अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, पं0 कैलाश कौशिक, पं0 दीपक त्रिपाठी, पं0 जीतू समाधिया, पं0 धीरेन्द्र तिवारी, पं0 उमंग तिवारी, पं0 देवेंद्र गोस्वामी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
राजीव बिरथरे, बरुआसागर झाँसी।