मीनेश प्रीमियर लीग का खिताब इंजीनियरिंग टीम ने जीता, हर्ष ठाकुर बने मैन ऑफ द मैच

in #sports2 days ago

1000416836.jpg

झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर चल रही मीनेश प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब इंजीनियरिंग टीम ने वर्कशॉप टीम को 22 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।

1000416527.jpg

आपको बता दें कि फाइनल मुकाबला इंजीनियरिंग और वर्कशॉप के बीच खेला गया। जिसमे इंजीनियरिंग टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 163 रन बनाए। हर्ष ठाकुर ने 107 रनो की शतकीय पारी खेली। जवाब में वर्कशॉप की टीम ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन 141 रनो तक ही पहुंच सकी। इंजीनियरिंग टीम ने ये मुकाबला 22 रनो से जीता।

1000416821.jpg

मैच के प्लेयर ऑफ द मैच हर्ष ठाकुर बने। मैच के अंपायर बृजेंद्र सिंह और पीयूष नामदेव रहे। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि भेल के जीएम ऋषिकेश मीना ने दोनो टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विजेता और उपविजेता टीम को नगद पुरुस्कार, ट्रॉफी एवं व्यक्ति पुरुस्कार प्रदान किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ क्रिकेटर बृजेंद्र यादव, शुक्लराम मीना, मनोहर लाल मीना, नरेंद्र त्रिपाठी मौजूद रहे। वहीं, टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर शिवकांत मिश्रा रहे। इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजक रामराज मीना ने सभी का आभार प्रकट किया।