विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: 29 व 30 अगस्त को होंगे ट्रायल

in #sports2 years ago

wrestling.jpgविश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए पहलवानों के चयन के लिए लखनऊ व सोनीपत साई में ट्रायल आयोजित होंगे। प्रतियोगिता का आयोजन सर्बिया के बेलग्रेड में 10 से 18 सितंबर तक होगा। इसके लिए 29 अगस्त को लखनऊ साई में भारतीय महिला पहलवानों की टीम चयनित होगी और 30 अगस्त को साई सोनीपत में ग्रीको रोमन व फ्री स्टाइल वर्ग के पहलवानों के ट्रायल होंगे। विदेश में प्रशिक्षण ले रहे ओलंपियन रवि दहिया, बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया का ट्रायल नहीं लिया जाएगा

भारतीय कुश्ती संघ के सहायक महासचिव विनोद तोमर ने बताया कि सर्बिया के बेलग्रेड में होने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जाने वाले पहलवानों का चयन ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा। ग्रीको रोमन, फ्री स्टाइल और महिला पहलवानों को वजन में दो किलो तक छूट दी जाएगी। ट्रायल के परिणाम उसी दिन शाम को जारी कर दिए जाएंगे।