राष्ट्रमंडल खेल: इंडियन बॉक्सर अमित पंघल ने जीता गोल्ड मेडल, इंग्लैंड के मैकडोनाल्ड को दी शिकस्त

in #sports2 years ago

5u57queg_amit-panghal-afp_625x300_24_October_21.jpg

राष्ट्रमंडल खेल 2022 के 10वें दिन की शुरुआत इंडिया के लिए काफी शानदार रही। भारतीय टीम ने बॉक्सिंग में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए, जबकि हॉकी में एक कांस्य पदक जीता। इंडिया की नीतू ने विमेन्स फाइनल मैच में जीत प्राप्त कर स्वर्ण पदक काबिज किया, जबकि मेन्स फाइनल में अमित पंघल ने जीत अपने नाम की। अमित ने फ्लाईवेट कैटेगरी में इंग्लैंड के मैकडोनाल्ड को हराकर गोल्ड मेडल जीता।

आपको बता दें कि अमित पंघल ने पहले सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच को जीता था। वहीं उन्होंने इसे बरकरार रखते हुए फाइनल में भी विजय प्राप्त की। अमित ने पहले ही राउंड से पॉइंट्स में बढ़त बनानी शुरू कर दी थी। इसके बाद उन्होंने दूसरे और तीसरे राउंड में भी अपना पूरा जोर लगा दिया। अमित ने तीसरा राउंड समाप्त होने तक आगे रहे और मुकाबला जीत लिया।
अमित पंघल ने इंग्लैंड को मैकडोनाल्ड को शिकस्त देकर गोल्ड पर अपने नाम किया है।