कासगंज - अंतरमहाविद्यालयी क्रास कंट्री दौड़ में कासगंज ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन।

in #sports2 years ago

IMG-20221011-WA0038.jpg
कासगंज। शहर के वीके जैन कालेज आफ एजूकेशन की ओर से अंतर महाविद्यालयी क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में अलीगढ़ मंडल के कई डिग्री कालेज के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। कासगंज के केए कालेज की टीमों ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महिला टीम में केए कालेज प्रथम, पुरुष टीम में केए कालेज द्वितीय स्थान पर रही।
प्रतियोगिता के आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं वीके जैन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रबंधक विनय कुमार जैन रहे। आयोजन सचिव डा. सरिता सिंह जादौन ने बताया कि प्रतियोगिता में 12 महाविद्यालयों से लगभग 80 पुरुष व महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन के ए कॉलेज कासगंज के सामने सैलई रोड पर किया गया। प्रतियोगिता 10-10 किलोमीटर की रखी गई। अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में मुख्यतः केए पीजी कॉलेज कासगंज, श्री वार्ष्णेय कॉलेज अलीगढ़, धर्म समाज कॉलेज अलीगढ़, एसके कॉलेज एटा, टीकाराम कॉलेज अलीगढ़ रहे। प्राचार्य डा. प्रदीप गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन खेलो इंडिया सेंटर के प्रशिक्षक हीरा सिंह ने खिलाडियों के समक्ष झंडी उठाकर किया। चयनकर्ता के रूप में डा. प्रवीण सिंह जादौन, डा. स्वतेंतर सिंह, डा. भावना टिम्बल रहे। प्रतियोगिता में विशेष अतिथियों में डा. देव प्रताप सिंह, डा. प्रदीप यादव, डा. फैजल अहमद, गौरव माहेश्वरी रहे। समापन समारोह एवं पारितोषिक वितरण वीके जैन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में हुआ। मुख्य अतिथि वीके जैन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के उपप्रबंधक यश जैन पारितोषिक वितरित किए। सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर और शील्ड देकर सम्मानित किया।


यह रहा प्रतियोगिताओं का परिणाम
कासगंज। प्रतयोगिता के चयनकर्ता डा. प्रवीण सिंह जादौन ने बताया कि पुरुष वर्ग में प्रदीप कुमार सैनी एटा प्रथम, दिनेश कासगंज द्वितीय, ओमप्रकाश यादव एटा तृतीय, महिला वर्ग में पूर्णिमा शर्मा अलीगढ़ प्रथम, चंद्रप्रभा कासगंज द्वितीय, अंजली कासगंज तृतीय स्थान पर रहे। टीम चैंपियनशिप पुरुष में एसके कॉलेज एटा विजेता, केए पीजी कॉलेज कासगंज उप विजेता रहा। टीम चैंपियनशिप महिला में केए कॉलेज कासगंज विजेता, टीकाराम कॉलेज अलीगढ़ उपविजेता रहा।