टेबल टेनिस सुंदरी ठुकरा चुकी हैं मॉडलिंग के कई आफर, देश के लिए गोल्ड लाने पर पूरा ध्यान

in #sports2 years ago


भारतीय टेबल टेनिस को दुनिया में अलग पहचान दिलाने वाली मनिका बत्रा आज युवाओं की प्रेरणा बन चुकी हैं। सायना नेहवाल और पीवी सिंधु ने जो बैडमिंटन में किया ऐसी ही कुछ टेबल टेनिस के लिए मनिका ने किया। 15 जून 1995 में देश की राजधानी दिल्ली में पैदा हुई इस धुरंधर खिलाड़ी ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक हासिल कर भारत खुशी के पल दिए। सिंगल्स ही नहीं टीम इवेंट में भी वह गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं।
26 साल की इस टेनिस स्टार को दुनिया की सबसे खूबसूरत खिलाड़ियों में जाना जाता है। खेल को अपना पहला प्यार मानने वाली मनिका ने कई मॉडलिंग के ऑफर भी ठुकराए हैं। इतना ही नहीं 16 साल की उम्र में इस खिलाड़ी को स्वीडन से पीटर कार्लसन अकादमी से स्कॉलशिप ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने वहां जाकर ट्रेनिग के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। भारत में रहकर पढ़ाई करते हुए टेबल टेनिस को ही अपना करियर बनाया। यह मनिका का दूसरा ओलंपिक होने वाला है। इससे पहले वह 2016 के रियो ओलंपिक में भाग ले चुकी हैं।