भारतीय महिला हॉकी टीम को दिखाना होगा टोक्यो वाला जज़्बा

in #sports2 years ago

840fa037-a403-47b8-81cb-2200253e6e27.jpg

सविता पूनिया की अगुआई वाली भारतीय महिला हॉकी टीम को यदि बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में चार साल पहले कांस्य पदक गंवाने की कहानी को दोहराने से बचना है तो विश्व कप के दौरान दिखीं खामियों पर पार पाना बेहद ज़रूरी होगा.

इस कमियों को दूर किए बगैर पोडियम पर चढ़ने की राह बनती नहीं दिखती है. इसके लिए टीम को पिछले साल टोक्यो ओलंपिक के दौरान दिखाए जज्बे से खेलना होगा.

नीदरलैंड और स्पेन में पिछले दिनों हुए हॉकी महिला विश्व कप में भारतीय प्रदर्शन को देखें तो इस बार कॉमनवेल्थ खेलों में भारत की राह थोड़ी मुश्किल लगती है.

हाँ, इतना ज़रूर है कि आठवें से 12वें स्थान के निर्धारण मुक़ाबलों में कनाडा और जापान के ख़िलाफ़ भारतीय टीम की विजयी लय लौट आने से थोड़ी उम्मीद ज़रूर बंधती है.