शतरंज खेलते समय रोबोट ने सात साल के बच्चे की उंगली तोड़ी

in #sports2 years ago

_126038663_124.jpg.webp

कम्प्यूटर से शतरंज खेलने की बात नई नहीं है लेकिन क्या होगा, अगर कम्प्यूर किसी बात का बुरा मान जाए और खेल भावना ख़तरे में पड़ जाए तो...

दरअसल, पिछले दिनों रूस की राजधानी में खेले गए 'मॉस्को चेस ओपन' प्रतिस्पर्धा के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, शतरंज की बिसात पर एक तरफ़ सात साल का एक लड़का था तो दूसरी तरफ़ एक रोबोट.

मॉस्को चेस फेडरेशन के अध्यक्ष सर्गेई लाज़ारेव ने बताया, "खेल के दौरान रोबोट ने लड़के की उंगली तोड़ दी."

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोबोट अपनी चाल चलने के लिए एक मोहरा उठाता है.

इसके बाद उस लड़के ने भी अपनी चाल चलने के लिए हाठ बढ़ाया ही था कि रोबोट ने उसकी उंगली पकड़ ली.

लड़के को बचाने के लिए चार बड़े लोगों को आगे बढ़ना पड़ा और आख़िरकार उस बच्चे को तभी छुड़ाया जा सका.