लवलीना बोरगोहाईं: ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर का छलका दर्द- 'मेरे साथ बहुत हैरेसमेंट हो रहा है'

in #sports2 years ago

29fd99af-5cea-40d1-a5ff-dd20836f9809.jpg

टोक्यो ओलंपिक में बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहाईं ने राष्ट्रमंडल खेलों से पहले सोमवार को मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. 28 जुलाई से राष्ट्रमंडल खेल शुरू हो रहे हैं.

लवलीना बोरगोहाईं ने ट्वीट कर अपनी पीड़ा ज़ाहिर की है और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के बड़े अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उन्हें बहुत प्रताड़ित किया जा रहा है और इस वजह से राष्ट्रमंडल खेलों की उनकी तैयारी को नुक़सान हो रहा है.

उन्होंने ट्वीट में लिखा है,"आज मैं बड़े दुख के साथ कहती हूँ कि मेरे साथ बहुत हैरेसमेंट हो रहा है. हर बार मेरे कोच, जिन्होंने मुझे ओलंपिक में मेडल लाने में मदद की, उन्हें बार-बार हटा कर मेरी ट्रेनिंग प्रोसेस और प्रतियोगिता में प्रताड़ित करते हैं. इनमें से एक कोच संध्या गुरुंग जी द्रोणाचार्य अवार्डी भी हैं."

उन्होंने आरोप लगाया कि उनके दोनों कोच को अनुरोध के बाद भी बहुत देर से ट्रेनिंग कैंप में शामिल किया जाता है.