एएमयू छात्रा ने जूनियर विश्व कप में भारत का परचम लहराया

in #sports2 months ago

Sabeera Haris during the junior world cup .jpg
अलीगढ, अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के सीनियर सेकेंड्री स्कूल गर्ल्स की 11वीं कक्षा की छात्रा युवा ट्रैप शूटर सबीरा हारिस ने इटली के पोरपेट्टो में आयोजित इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) जूनियर विश्व कप शॉटगन में महिला ट्रैप स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

सबीरा ने अपने पहले 40 अंतिम लक्ष्यों में से 29 पर निशाना साधा और तीसरे स्थान पर रहकर इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में भारत का खाता खोला। इससे पहले क्वालिफिकेशन राउंड में उन्होंने 113 के कुल स्कोर के साथ पांचवां स्थान हासिल किया था।

इस अवसर पर सबीरा ने कहा “मैं जूनियर विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीतकर खुश हूं। मेरा सपना 2028 ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना और पदक जीतना है।‘‘
इससे पूर्व सबीरा दो बार 2022 और 2023 में जर्मनी में जूनियर विश्व कप और 2022 में क्रोएशिया में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में भाग ले चुकी है।