राष्ट्रीय खेल दिवस की तैयारी में बच्चे दिखा रहे दम खम।

in #sports2 years ago

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 8 वर्ष से 14 वर्ष तक के उभरते खिलाड़ियों को प्रति माह 15 सौ रुपये दिये जाने के लिए खेलों का आयोजन किया गया। जिसके तहत उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद में 150 बालक और 150 बालिकाओं का चयन होना है।

आपको बता दें कि हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को समर्पित इस दिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में 29 अगस्त को मनाया जाता है। मुख्यमंत्री इस दिन चयनित प्रतिभागियों को 15 सौ रुपए प्रति महीने की दर से छात्रवृत्ति वितरित करेंगे। इस क्रम में उत्तराखंड की न्याय पंचायत में प्रतियोगिता के उद्घाटन किए गये हैं। जिसमें संकुल स्तर के कई स्कूलों ने बोल थ्रो, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, फॉरवर्ड रनिंग जम्प, 30 मीटर फ्लाइंग रन, शटल रन और 600 मीटर दौड़ में प्रतिभाग किया। जिसमें प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक स्कूल से बच्चों को, जो भी इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे, उनको 15 सौ रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाएंगे।