दिव्यांगजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु खेल कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

in #sport9 months ago

IMG-20231220-WA0242.jpg
झांसी :क्रिश्चियन इंटर कॉलेज झांसी के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण सप्ताह के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा के दिव्यांगजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु खेल कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में किया गया ।
उद्घाटन अवसर पर जिला समन्वयक समग्र शिक्षा माध्यमिक झांसी देवेंद्र कुमार सिंंह द्वारा सरस्वती माता का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की रुपरेखा जिला समन्वय समग्र शिक्षा बेसिक शिक्षा झांसी रत्नेश त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत की गई ।

इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 38 दिव्यांग छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।इस अवसर पर जिला स्काउट मास्टर सुनील दिवेदी जिला व्यायाम शिक्षक अनीश मुहम्मद स्पेशल एजुकेट कमलेश कुमार , भोला, संत कुमार, एवं जनपद के माध्यमिक शिक्षा में अध्ययन कर रहे दिव्यांग विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक माता पिता आदि उपस्थित रहें। आयोजित प्रतियोगिताओं में।
दृष्टि दिव्यांग हेतु

1 सांस्कृतिक कार्यक्रम बालक बालिका
2 मटकी फोड़ बालक बालिका
3 म्यूजिकल चेयर दौड़ बालक बालिका
4 छूकर पहचानना बालक बालिक
श्रवण दिव्यांग हेतु
1 100 मी दौड़ बालक
2 100 मीटर दौड़ बालिका
3 25 मीटर चम्मच दौड़ बालक बालिका।
4 पेंटिंग बालक बालिका
अस्थि दिव्यांग हेतु
1 दौड़ बालक बालिका
2 सांस्कृतिक कार्यक्रम बालक बालिका
3 पेंटिंग बालक बालिका
सी पी एवं बहु विकलांगता हेतु
1 बाल फेंकना बालक बालिका
प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट मास्टर सुनील द्विवेदी एवं आभार जिला समन्वयक देवेंद्र सिंह ने किया।