केप टाउन में एक भी टेस्ट नहीं जीत सका भारत:

in #sport8 months ago

image.png
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी 2024 से केपटाउन में खेला जाएगा. भारत ने केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर 6 टेस्ट खेले और टीम एक भी नहीं जीत सकी. जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर 24 मैच खेले और 45.8% यानी 10 मैच जीते।

न्यूलैंड्स स्टेडियम में सबसे सफल विदेशी टीम ऑस्ट्रेलिया है, टीम ने यहां 71% टेस्ट जीते हैं। इस मैदान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को भी सफलता मिली है लेकिन एशिया की कोई भी टीम यहां एक भी मैच नहीं जीत सकी है. अब एशिया की टॉप टीम इंडिया 3 जनवरी से केपटाउन में ही टेस्ट सीरीज बचाने के लिए साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम 0-1 से पीछे चल रही है.

59 में से केवल 11 टेस्ट ही ड्रा हुए
केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर अब तक 59 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. 23 बार पहले बल्लेबाजी और 25 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती. इस मैदान पर केवल 11 टेस्ट ड्रॉ रहे. केपटाउन में बहुत कम टेस्ट ड्रॉ होते हैं. 2000 के बाद से यहां 28 टेस्ट खेले गए हैं और 23 के नतीजे आए हैं. सिर्फ 5 टेस्ट ड्रॉ रहे.