मोनिका खन्ना ने स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिग करवाई ,विमान में सभी 185 लोगों की जान बच गई

in #spnews2 years ago

रविवार को पटना से दिल्ली आ रहे एक विमान की आपातकाल लैंडिंग कराई गई थी क्योंकि जैसे ही फ्लाइट ने उड़ान भरी वैसे ही ईंजन में आग लग गई, उस विमान में 185 लोग सवार थे लेकिन पायलट की सूझबूझ की वजह से सभी यात्रियों की जान बच गई और हर यात्री सुरक्षित धरती पर आ गया। जिसका क्रेडिट जाता है पटना-दिल्ली स्पाइसजेट बोइंग 737 की पायलट मोनिका खन्ना को, जिनकी समझदारी की बदौलत एक बड़ा हादसा होने से बच गया जिसके बाद से कैप्टन मोनिका बत्रा सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आज हर इंसान केवल उनके बारे में जानने की कोशिश कर रहा है। कुछ लोगों ने तो सोशल मीडिया पर उन्हें 'देवी' और 'भगवान' के नाम से भी नवाज दिया है। रविवार को दिन के 12 बजे स्पाइसजेट के बोइंग 737 विमान में 185 यात्रियों के साथ पटना के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी लेकिन जैसे ही प्लेन ने उड़ा वैसे ही वो एक पक्षी से टकरा गया और उसके एक ईंजन में आग लग गई , तुरंत एटीएस ने इसकी सूचना फ्लाइट कैप्टन मोनिका खन्ना को दी, जिन्होंने बिना धैर्य खोए एक विमान का ईंजन बंद कर दिया और प्लेन की पूरी सावधानी से इमरजेंसी लैंडिग करवाई और एक भी यात्री को खरोंच नहीं आई। इस लैंडिंग के बाद स्पाइसजेट फ्लाइट चीफ गुरचरण अरोड़ा ने भी कैप्टन मोनिका खन्ना और प्रथम अधिकारी बलप्रीत सिंह भाटिया की जमकर तारीफ की और कहा कि 'इनकी समझ के बदौलत आज एक बहुत बड़ा हादसा टल गया है। हमें इन दोनों पर गर्व है, उनकी जितनी तारीफ की जाए कम ही है।'Screenshot_2022-06-20-18-39-38-88_a71c66a550bc09ef2792e9ddf4b16f7a.jpg

Sort:  

लाइक करे