स्पाइसजेट के विमानों में आ रही तकनीकी ख़राबी की जाँच के बाद डीजीसीए ने की बड़ी कार्रवाई

in #spicejet2 years ago

नागरिक उड्डयन निदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट के विमानों में आ रही तकनीकी ख़राबी की शिकायतों के बाद कार्रवाई की है. डीजीसीए ने आठ हफ़्तों के लिए स्पाइसजेट की 50 फ़ीसदी उड़ानों पर रोक लगाई गई. इस दौरान डीजीसीए स्पाइसजेट पर निगरानी रखेगा.

डीजीसीए ने कहा है कि स्पॉट चेक्स, जाँच और स्पाइसजेट के कारण बताओ नोटिस के जवाब के बाद इस कार्रवाई का फ़ैसला किया गया है. 18 दिनों के अंदर स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी ख़राबी की आठ घटनाएँ दर्ज की गई थी.

एक बार तो चीन जा रहे एक मालवाहक विमान को वापस कोलकाता आना पड़ा क्योंकि उसके मौसम से संबंधित रडार ने काम करना बंद कर दिया था.

जबकि एक अन्य घटना में दुबई जा रहे एक पैसेंजर विमान को पाकिस्तान के कराची में लैंड करना पड़ा. विमान में तेल की मौजूदगी का जो रडार था उसने काम करना बंद कर दिया था.

यात्रियों को 11 घंटे का लंबा समय कराची में गुज़ारना पड़ा जिसे लेकर उनके रिश्तेदारों और कई हलकों में चिंता व्यक्त की गई थी. इसके बाद डीजीसीए ने स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
ab50dee5-3c4b-482a-afee-db579f9f6a9f.jpg